अवैध खनन में लिप्त उत्खननकर्ता सहित 04 वाहनों पर लगाया 8 लाख का जुर्माना

कठुआ 14 फरवरी (हि.स.)। कठुआ जिला के अधीन पड़ती उज्ज नदी में अनाधिकृत खनन एवं बड़े पैमाने पर उत्खनन करने पर जिला खनिज अधिकारी द्वारा एक उत्खननकर्ता एवं 04 वाहनों पर 8 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

उज्ज नदी में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध खनन में शामिल पूरी मशीनरी को तुरंत जब्त कर लिया। इस बीच पूरे खोदे गए क्षेत्र को खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा मापा गया और जुर्माना लगाया गया। डीएमओ कठुआ ने बताया कि खुदाई स्थानीय निवासियों की निजी भूमि से की गई थी। क्रशर मालिक द्वारा उसके साथ कुछ प्रकार का सौदा करने के बाद प्रसंस्करण के लिए और पंजाब क्षेत्र में इसकी बिक्री के लिए क्रशर इकाई के परिसर में डंप कर दिया गया। डीएमओ ने बताया कि निर्धारित दरों पर सामग्री की आपूर्ति के लिए उज्ज नदी में चार खनिज पट्टे हैं लेकिन पट्टे से सामग्री खरीदने के बजाय उल्लंघनकर्ता अज्ञात स्थानों से खनिज उठाते हैं जहां खनन सख्ती से प्रतिबंधित है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर