विधायक पद्म हजारिका ने दिखाई अभिनय की प्रतिभा

-विधायक ने नाटक भोगजारा में लक्ष्मी सिंह के चरित्र का किया मंचन

बिश्वनाथ (असम), 19 फरवरी (हि.स.)। विधायक पद्म हजारिका राजनीति के क्षेत्र के समानांतर सांस्कृतिक जगत में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इस बार नाटक के मंच पर विधायक के अभिनय को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। सतिया के विधायक ने दमदार प्रदर्शन कर लोगों की जमकर वाहवाही लूटी।

बापूजी भवन नाट्य समाज द्वारा बीती रात जामुगुरीहाट के ऐतिहासिक बापूजी भवन में आयोजित नटसूर्य फणी शर्मा द्वारा रचित नाटक भोगजारा में विधायक ने मुख्य पात्र लक्ष्मी सिंह की भूमिका निभाई।

विधायक ने एक पेशेवर अभिनेता के रूप में जोरदार अभिनय किया। एक के बाद एक जोरदार संवादों ने बापूजी भवन में मौजूद सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटक का उद्घाटन करने पहुंची असमिया फिल्म अभिनेत्री मृदुला बरुवा भी विधायक की प्रस्तुति देखकर अभिभूत हो गईं।

विधायक पद्म हजारिका ने कहा कि 20 साल बाद वह जमुगुरीहाट के इस बापूजी भवन में एक बार फिर उसी नाटक में अभिनय करने पर बेहद प्रसन्न हुए हैं।

ज्ञात हो कि नाटक का आनंद लेने पहुंचे भारी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी के चलते बापूजी भवन नाट्य समाज को बीती रात में दो शो दिखाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर