डीडीसी अनीता चौधरी ने विकास कार्य की करवाई शुरूआत

जम्मू। स्टेट समाचार

समावर्ती ब्लाक रामगढ़ के गांव चक पारस में कलस्टर-सी की डीडीसी सदस्य अनीता चौधरी ने बुधवार को वार्ड लेन और ड्रेन का निर्माण कार्य शुरू करवाया। उन्होंने खुद इस काम के लिए नींव पत्थर रखा। वार्ड के लोग लंबे समय से खस्ताहाल गली-नाली की समस्या को हल करने की मांग करते आ रहे थे। जिले में हुए डीडीसी चुनावों के समय भी लोगों ने पार्टी उम्मीदवारों के सामने इस समस्या को रखा था। डीडीसी सदस्य अनीता चौधरी ने लोगों से वादा किया था कि अगर उनको डीडीसी चुनावों में जीत हासिल हुई और उनको परिषद की सदस्यता मिली तो सबसे पहले लोगों की इसी मांग को पूरा करने पर बल दिया जाएगा। अपने किए वादे को निभाने के लिए डीडीसी सदस्य ने पंचायत विकास प्लान में इस लेन-ड्रेन निर्माण कार्य को प्रमुखता से रखा। इस समस्या के समाधान की मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को उन्होंने इसके निर्माण का काम शुरू करवा दिया। डीसीए अनीता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में विकास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा विकास किया जाए।

   

सम्बंधित खबर