वार्षिक मेल में बिरादरी के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

RS Pura। State Samachar
चिब बिरादरी की वार्षिक मेल गांव सतराइया स्थित बाबा धर्मचंद जी के देवस्थान पर शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक तरीके के साथ मनाई गई। देवस्थान पर चिब बिरादरी के लोगों ने पहुंचकर माथा टेका और कुलदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। देवस्थान पर सुबह हवन जल्दी का आयोजन हुआ और उसके उपरांत विशेष पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे की शुरुआत हुई इसमें बिरादरी के लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बिरादरी के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह चिब मुख्य तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए इसके अलावा पंचायत की पूर्व सरपंच बीना देवी, पूर्व पंच प्रवीण सिंह, रिटायर्ड डीएसपी जोगिंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, विशंभर सिंह, पूर्व पंच रोशन सिंह, पूनम चिब, श्याम सिंह सहित पंचायत के अन्य प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे। इस मौके पर बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के साथ-साथ बिरादरी के उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जो हाल ही में परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद उ‘च पदों के लिए चुने गए हैं, इसके अलावा उन ब‘चों को भी स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिन्होंने हाल ही में खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल हासिल किए हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह चिब ने बेहतर अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को अपनी तरफ से मुबारकबाद दी और कहा कि उन्होंने बेहतर अंक हासिल कर बिरादरी का नाम रोशन किया है और इसके लिए उनके माता-पिता भी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह चिब, मंटू चिब, सोहन सिंह चिब  साहित्य कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर