छिंदवाड़ा: मोहखेड़ में 149 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई साक्षरता परीक्षा

छिंदवाड़ा,17 मार्च (हि. स.)। राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

साक्षरता कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ अंतर्गत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संगीत जैन के निर्देशन में 149 परीक्षा केदो में साक्षरता मूल्यांकन का आयोजन किया गया है।

उक्त मूल्यांकन में लगभग 3 हजार असाक्षर सम्मिलित हो रहे हैं। साक्षरता समन्वयक सुखदेव उईके,संतोष डोंगरे, मोहन देशमुख,विनोद चौरसिया, हीरालाल चौरिया, राजेश भरपेठे के द्वारा साक्षरता ग्राम प्रभारी एवंअक्षर साथी के सहयोग से प्रौढ़ असाक्षरों को उनके समय सुविधा के अनुसार साक्षर करने के प्रयास किया जा रहे हैं। जन शिक्षक पुष्पा कराडे,रामराव फरकारे, बंधु प्रसाद जिल्वेकर,कैलाश डोंगरे,शिवालाल गाकरे, जगदीश,विनोद माहोरे,राजेश खरपूसे,सुभाष डोंगरे,जयदेव मालवीय के द्वारा मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा परीक्षा केंद्राध्यक्ष के माध्यम से परीक्षा उपरांत परिणाम की प्रविष्टि पोर्टल पर की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान/नेहा

   

सम्बंधित खबर