नहीं पूरा हो पाया देवस्थान नमंदर को जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य

विजयपुर। स्टेट समाचार
किसी जमाने में प्रमुख तीर्थस्थल का रूतवा रखने वाले जिला सांबा के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध तीर्थस्थल नमंदर को जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य वर्षों से अधर में लटका हुआ है। नेशनल हाइवे के किनारे स्थित श्रद्धा के केंद्र द्वारिका पुरी धाम से नमंदर को जाने वाली व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही इस सडक़ का निर्माण कार्य पिछले पंद्रह सालों से अधर में लटका हुआ है। जिस कारण देवस्थान की देखरेख करने वाले बाबा परिवार व लोगों में प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। जिलावासी परपमवीर सिंह, संदीप सिंह, कश्मीर सिंह, सुरेश कुमार, नवीन कुमार, ओम प्रकाश आदि ने बताया कि पंद्रह वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग ने सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया था व मिट्टी, पत्थर, कंकर डाले गए, पर पंद्रह वर्षों से सडक का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है और अर्थ वर्क से आगे नहीं बढ़ पाया। सात वर्ष पूर्व सबंधित विभाग में द्वारिकापुरी धाम के पास से राजमार्ग के किनारे से सडक़ की ब्लैकटापिंग का कार्य शुरू करवाया था, पर डेढ़ कि.मी. तारकोल बिछाई गई और फिर विभाग ने सडक़ की सुध नहीं ली। हालांकि इस वर्ष देवस्थल नमंदर से होकर बार्डर रोड़ तक अर्थ वर्क का काम करवाया गया है, पर सडक़ का यह हिस्सा भी ब्लैकटापिंग को तरस रहा है। इन समाजिक कार्यकर्ताऔं व जिला वासियों ने रोष भरे शब्दों में कहा कि अगर ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य पंद्रह वर्षों तक अधर में लटका रहेगा तो फिर हिसाब लगा सकते हैं कि यह कैसा विकास हो रहा है। लोग देवस्थान नमंदर में माथा टेकने जाते हैं, पर अधर में लटकी सडक़ के निर्माण कार्य के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन व प्रशासन को चहिए कि वो इस देवस्थान को पर्यटन मानचित्र पर लाकर इसका विकास करवाए। सडक़ का निर्माण कार्य न होने के कारण देवस्थान नमंदर का विकास भी नहीं हो पाया। वहीं इस देवस्थान की देखरेख करने वाले बाबा परिवार समाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों व इलाकावासियों ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाते हुए अधर में लटकी सडक़ का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने व देवस्थान का विकास करवाने की मांग की है।
 

   

सम्बंधित खबर