शारदा माता मंदिर तक बनने वाली सडक़ पर फिर वन विभाग द्वारा अडंगा लगाने से पैसा हुआ लैप्स

उधमपुर। स्टेट समाचार
शारदा माता मंदिर तक बनने वाले सडक़ मार्ग पर एक बार फिर से वन विभाग द्वारा अडंगा लगाने के कारण आया हुआ पैसा लैप्स हो गया है, जिसको लेकर स्थानीय वासियों खासकर माता के श्रद्धालुओं में वन विभाग के प्रति काफी रोष व्यापत हो गया है। जानकारी अनुसार जखैनी से कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चैक पोस्ट के पास से शारदा माता मंदिर तक मार्ग बनना था तथा इसके लिए करीब 7.40 करोड़ रूपया मंजूर भी हो गया था। वहीं इसके लिए सर्वें, टेंडर तक कर दिए गए थे। यहां तक की डीडीसी लालचंद एवं जिला विकास आयुक्त उधमपुर सलोनी राय द्वारा इस मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया था और यह आश्वासन दिया गया था कि बहुत जल्द इस मार्ग को बना दिया जाएगा लेकिन वन विभाग द्वारा इस पर एक बार फिर से अडंगा लगा दिया गया है। उनका कहना था कि जंगल में जिस स्थान यह मार्ग बनना है उस स्थान पर काफी पेड़ों की कटाई होनी है तथा इसके लिए उच्च स्तरीय इजाजत लेनी होगी ताकि बाद में कोई मुश्किल पेश न आए। वहीं इस फाइल को वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिया लेकिन उनके द्वारा सही समय पर फैसला नहीं लेने के कारण इस बार फिर से यह पैसा लैप्स हो गया है। अब जो जानकारी मिल रही है कि इसकी फाइल को दिल्ली में भेजा गया और जब वहां से मंजूरी मिलेगी तभी इस पर आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी।
 

   

सम्बंधित खबर