
जम्मू। स्टेट समाचार सामाजिक कार्यकर्ता गुरमीत सिंह ने पंजाब में आप की जीत को ऐतिहासिक बताया है। वीरवार को मिडिया में जारी बयान में सिंह ने कहा कि जहाँ इतने बड़े-बड़े नेता अपने मॉडल के साथ आकर जीत का दावा पेश कर रहे थे, वहीँ आम आदमी पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता ने उन दिग्गज नेताओं को हराया है। यह ऐतिहासिक है। उन्होंने दावा किया है आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह जम्मू कश्मीर में भी जीत कर इतिहास रचेगी। आप की सरकार बनने के बाद सभी को उनके हक दिए जायेंगे। उन्होंने पार्टी के कार्य गिनवाते हुए कहा कि आप ने दिल्ली में स्कूल इतने बढिय़ा बनाये कि अमेरिका के राष्ट्रपति उसको देखने आये, अस्पताल इतने बढि़य़ा हैं कि दुनिया इसके उदाहरण देती है, बिजली मुफ्त कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि यह आरोप लगाया जाता है कि दिल्ली सरकार सब कुछ मुफ्त देती है लेकिन यह जानना जरूरी है कि यह सब सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत आता है। यह आम आदमी की जरूरत है। बिजली बिल की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि प्रदेश बिजली उत्पाद करता है परन्तु यहां लोगों से सबसे ज्यादा बिजली बिल वसूला जाता है। आने वाले समय में जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं, महिला सुरक्षा, बच्चों को हक, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, एसपीओ, लेक्चरर की समस्या, डेली वेजर्स, स्वास्थ्य सुविधाएं अदि जनता को प्रदान करेगी। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जुडऩे की अपील की है।
रिपोर्टर- सुलेखा गांधी