
विजन ऑटोमोबाइल जम्मू एक ऐसी पहली कैशलेस वर्कशॉप है पूरे जम्मू में जिसमें लग्जरी कार से लेकर हर एक कार का काम पूरी ईमानदारी से किया जाता है l यहां पर कई लोग काम करते हैं और हर कारीगर प्रोफेशनल काम करने वाला है और इनके द्वारा किया गया काम हर किसी को पसंद आता है और हर कोई चाहता है कि इन्हीं के पास अपनी गाड़ियों का काम करवाए क्योंकि इनके द्वारा किए गए काम पूरे जम्मू में प्रसिद्ध हैl वही आपको बता दें कि यहां पर जो भी कोई अपनी गाड़ियों के काम करवाने आता है उनके लिए वाई-फाई की सुविधा बिल्कुल निशुल्क रहती है और अगर काम करवाने के बाद किसी भी तरह की कोई भी कंप्लेंट आए तो तब भी उन्हें निशुल्क में सेवा दी जाती है l इनके पास जो स्टाफ है वह बेहतर जानकारी रखने वाले लोग हैं वह अपने काम में कोई दिक्कत नहीं छोड़ते l इनका लक्ष्य है कि जो युवा नशे की ओर जा रहे हैं वह नशा को छोड़कर अपने काम में लगे और अपनी मेहनत के चार पैसे कमा कर अपने परिवार वालों का गुजारा करें l रिपोर्ट-सुलेखा गांधी