चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, पुलिस सिखाएगी सबक

- आचार संहिता का उल्लंघन पड़ेगा भारी, कार्रवाई की चेतावनी

- पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों ने फ्लैग मार्च कर कराया सुरक्षा का अहसास

देहरादून, 19 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर दून पुलिस ने अर्द्ध-सैनिक बलों के साथ मंगलवार को राजपुर क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया। मिश्रित आबादी और संवेदनशील स्थानों पर लोगों से आचार संहिता का पालन करने के साथ निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने अथवा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक कराने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। आचार संहिता के अनुपालन में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जनता में विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों ने राजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया। पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों ने राजपुर क्षेत्रांतर्गत जाखन, पेसिफिक माॅल, मसूरी डायवर्जन, किशनपुर, कैनाल रोड, दून विहार, चेतना बस्ती, जोहड़ी तिराहा आदि मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

   

सम्बंधित खबर