CISF की बस पर हमला, जम्मू तथा घाटी में हुए दो एनकाउंटर में 6 आतंकी किए ढेर

जम्मू कश्मीर में आज सुबह आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए CISF की एक बस पर हमला कर दिया जिसमें 15 जवान सवार थे। जवानों ने भी दहशतगर्दों का मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले घाटी में आतंकी गतिविधियां खासी तेज होती दिखाई दे रही है, एक तरफ जहां आज जम्मू में एक बस पर हमला किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बारामूला और सुजवां में हुए एनकाउंटर भी हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू में आज सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया गया. CISF के जवानों ने आतंकियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद दहशतगर्द वहां से फरार हो गए. CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और जानकारी के अनुसार अभी तक दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

(राजेंद्र भगत)

सम्बंधित खबर