बस स्टैंड में हुई स्नेचिंग सोने के गहने का बैग लेकर हुए फरार, दो गिरफ्तार दो लोगों की तलाश में मारे जा रहे छापे
- editor i editor
- Oct 01, 2024

बस स्टैंड इलाके में एक स्नेचिंग का मामला हुआ है। जिसमें एक बस के सहचालक से बैग को छीना गया है। बैग में गहने पड़े हुए थे। जोकि करीब 11 तोले बताए जा रहे है। जिसने सहचालक से बैग को छीना है। उसने कोई खाकी कपड़े पहने हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश में टीमों को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि वह सुनार हो सकते है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा। जानकारी के अनुसार शहर के बीसी रोड़ इलाके में खाकी कपड़ों में आए एक युवक ने पंजाब की बस को रोक कर उसके सह चालक से बैग छीना जिसमें लाखों रुपये मूल्य के जेवरात को छीन लिया। सह चालक की शिकायत पर बस स्टैंड पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सहचालक ने इस सामान को किसी को देना था। उसे देने के लिए कहा गया था। लेकिन उससे छीन का दूसरा ही ले गया। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि स्नेचर को पता था कि सहचालक के पास गहने है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद तुंरत कार्रवाई की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद दूसरे को भी पकड लिया गया। जांच के दौरान पाया गया कि इस पूरे मामले में चार लोग शामिल है। दो को पकडना बाकी रह गया है। उसके बाद पुलिस मामले का पूरा खुलासा करेगी। इसमें एक बयान यह भी आ रहा था कि खाकी कपडों में आए आरोपी ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताया था। उसके बाद सहचाक को धमकाया गया और उससे बैग को छीन लिया गया है।