ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप मैनन को वृद्ध आश्रम घराचो की ओर से किया सम्मानित
- Rajesh Kumar
- May 12, 2022

सुनाम ऊधम सिंह वाला, शैली बांसल / राजेश कुमार। बुजुर्गों की सेवा संभाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है और उससे भी ज्यादा मुश्किल कार्य होता है बेसहारा बुजुर्गों और मंदबुद्धि बुजुर्गों का पालन करना , मगर यह कार्य जैसे बाबा साहिब दास वृद्धाश्रम की पूरी मैनेजमेंट टीम कर रही है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है यहां आकर मुझे बहुत खुशी महसूस हुई, यह विचार आज वृद्ध आश्रम में आयोजित किए गए आंखों के दूसरे मुफ्त ऑपरेशन कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रदीप मैंने व्यक्त किए, उन्होंने कहा कि इस इलाके में वृद्धों की सेवा करने वाला यह आश्रम अपने आप में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है, उन्होंने वृद्ध आश्रम के लिए भी सहयोग दीया , इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए वीरवार संकीर्तन मंडल सुनाम के अध्यक्ष बीजी कमल मेनन ने कहा कि मुझे यहां पहुंचकर अत्यंत खुशी महसूस हो रही है उन्होंने वृद्ध आश्रम के लिए संकीर्तन मंडल की तरफ से ₹11000 भेंट किए और अकव ₹5100 ऑपरेशन के बाद मरीजों की दवाई और उनको दी जाने वाली खुराक के लिए भेंट किए, इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए वीरवार संकीर्तन मंडल के मेंबर दर्शना देवी संतोष रानी लक्ष्मी देवी ने कहा पे हम इस वृद्ध आश्रम के लिए भी एक दिन यहां आकर कीर्तन करेंगे इसमें बोलते हुए संस्था के चेयरमैन अविनाश राणा ने कहा कि मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संकीर्तन मंडली की पूरी टीम आज हमारे साथ यहां इस सेवा कार्य में पहुंची है प्रेस से बात करते हुए सुप्रिडेंट्स बृजेश कुमारी ने बताया कि इस वृद्ध आश्रम में बहुत से वृद्ध मंदबुद्धि और अपने नित्य कर्म से भी असमर्थ है मगर हमारी पूरी टीम उनकी सेवा संभाल में लगातार लगी हुई है इस समय रोमी गर्ग गोविंद सिंह मनजीत सिंह निर्मल सिंह सुजीत सिंह रेनू राणा मनदीप कौर कर्मजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे