कुपवाड़ा में पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल से हेरोइन के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

श्रीनगर
कुपवाड़ा में पुलिस और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने सोमवार को नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त बुलबुल को उसके साथी संग गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से हेरोईन जैसा 78 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सेना की 6 जैक राईफल के जवानों के साथ मिलकर जिला कुपवाड़ा के करनाह सेक्टर के अंतर्गत चितरीकोट इलाके में एक नाका लगाया था। यह नाका वहां से कुछ लोगों द्वारा नशीले पदार्थों संग गुजरने की सूचना के आधार पर लगाया गया था। नाका पार्टी के साथ छमकोट के स्थानीय कार्यकारी मैजिस्ट्रेट भी मौजूद थे। महिला पुलिसकर्मी भी उनके साथ मौजूद थे। नाका पार्टी ने रजिया बेगम उर्फ  बुलबुल पत्नी जाकिर हुसैन शाह और उसके साथी आफताब अहमद शाह को रोक उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 35 और 43 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ मिला। यह दोनों काफी समय से नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त हैं। पूछताछ में पता चला कि वह करनाह में स्थानीय युवाओं में नशीला पदार्थ बेचने जा रहे थे। इसके अलावा यह दोनों सरहद पार से आने वाले नशीले पदार्थ को वादी के भीतरी हिस्सों और प्रदेश के बाहर ले जाने में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। बुलबुल का पति और उसके दो भाई भी कुपवाडा़ जिले के कुख्यात नशा तस्करों में गिने जाते हैं। यह तीनों इस समय जेल में हें। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बुलबुल और उसका पति व कुछ अन्य रिश्तेदार एलओसी के पार से नशीले पदार्थाों की तस्करी के नेटवर्क की अहम कड़ी है। फिलहाल बुलबुल से पूछताछ जारी है।

सम्बंधित खबर