व्यापार मंडल उधमपुर 25 को मनाएगा होली पर्व

होली पर्व के उपलक्ष्य पर निकाली जाएगी झांकी
उधमपुर। स्टेट समाचार
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 25 मार्च सोमवार को दोपहर 12 बजे होली की झांकी निकाली जाएगी, जोकि आदर्श कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों जिसमें धार रोड, सलाथिया चौक, हॉस्पिटल मार्ग, सैलां तालाब, चबूतरा बाजार, मेन बाजार, गोल मार्केट, मुखर्जी बाजार से होते हुए वापस आदर्श कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में संपन्न होगी।  इस उपलक्ष्य में व्यापार मंडल द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गईं। उक्त बातें व्यापार मंडल महासचिव राहुल मगोत्रा ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल हर वर्ष होली पर्व दुकानदार भाई व्यापारमंडल के साथ मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस बार भी इसका भव्य आयोजन होगा। उन्होंने सभी व्यापारी वर्ग से अपील की कि वह इसमें बढ़-चढक़र भाग लें। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें भाग लेगा उसको रंग व्यापार मंडल की टीम की ओर से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन होली पर्व को देखते हुए सभी दुकानें व कारोबार बंद रहेंगे। वहीं, दूसरी ओर इस्कॉन मंदिर उधमपुर द्वारा गौर पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को झांकी निकाली जा रही है। यह झांकी 3 बजे इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होगी तथा विभिन्न बाजारों से होती हुई वापस इस्कॉन मंदिर में समाप्त होगी।

 

   

सम्बंधित खबर