सिद्धू मूसे बाला की याद मे छबील और भंडारे का किया आयोजन

जोड़ियां (सुरेश शर्मा )सोमबार 13 जून को जोड़ियां मेन बाजार में आज ठंडे मीठे सरबत की शबील लगाई तथा भंडारे का आयोजन किया गया जोड़ियां मे आने जाने वाले लोगो ने तेज दुप ठंडे मीठे पानी से अपनी प्यास बुझाई जोरीआं मे छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई जिसमें हजारों की तादाद में आने जाने वाले राहगीरों ने जलपान किया इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया जिसमें मे छबील लगाई गई तथा अल्पाहार का प्रबंध किया गया और आने जाने वाले गाड़ियों को रोक रोक कर लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया गया जिसमें संजोग करता बिट्टू राजपूत राज कुमार दीपक गुप्ता दीपू वर्मा रणजीत कुमार बुसान कुमार आदि संजोग करताछबील लगाई गई जिसमें हजारों की तादाद में आने जाने वाले राहगीरों ने जलपान किया इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया

सम्बंधित खबर