ई-रिक्शा चालकों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस वरिष्ठ नेता से मिला, रखी समस्या

 
उधमपुर । स्टेट समाचार
ई-रिक्शा चालकों द्वारा उनके लिए कोई भी स्टैंड नहीं दिए जाने को लेकर मंगलवार को उनका प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं कार्यकारी प्रधान सुमित मगोत्रा से मिला तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर सुमित मगोत्रा का कहना था कि ई-रिक्शा चालकों को कोई भी स्टैंड नहीं दिए जाने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि स्टैंड नहीं होने के कारण उन्हें लगातार पूरे दिन पूरे शहर में घूमते रहना पड़ता है। जिस कारण वह केवल दो से तीन घंटे कार्य कर पाते हैं, क्योंकि ई-रिक्शा को चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं। मगोत्रा का कहना था कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा ऋण लेकर आटो डाला था लेकिन उन्हें स्टैंड नहीं मिलने के कारण उन्हें ई-रिक्शा की किस्त निकालना भी काफी कठिन हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह एआरटीओ से मिलकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए आए थे लेकिन एआरटीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी मुलाकात एआरटीओ से होगी तो वह उनसे मांग करेंगे कि इनके लिए कम से कम दो स्टैंड उपलब्ध करवाए जाएं तथा वहां पर चार्जिंग प्र्वाइंट भी रखा जाए ताकि उन्हें चार्जिंग की समस्या से न जूझना पड़े।
डी7 

 

   

सम्बंधित खबर