होली पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया व्यापारमंडल ने निकाली होली की झांकी व्यापारी वर्ग व शहर वासियों ने बढ़-चढक़र लिया भाग

 
उधमपुर । स्टेट समाचार
शहर में सोमवार को रंगों का पर्व होली बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां क्या छोटे, क्या बड़े सभी में होली पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया, तो वहीं दूसरी ओर व्यापारमंडल की ओर से होली के उपलक्ष्य पर होली की झांकी निकाली गई, जिसमें शहरवासियों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा एक-दूसरे पर गुलाल डालकर होली की बधाई दी। इससे पहले सुबह से ही चाहे वो बच्चे हों या फिर युवा, महिलाएं हों या पुरूष सभी में होली खेलने के लिए काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही युवा वर्ग टोलियों में निकले तथा अपने दोस्तों रिश्तेदारों के घरों में जाकर होली पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान एक दूसरे को रंग लगाए तथा मिठाई खिलाई। कई युवा सुबह से ही बाइक, स्कूटी पर सवार होकर सडक़ों पर सीटियां बजाते हुए आ-जा रहे थे तथा एक दूसरे पर रंग फैंक रहे थे। दूसरी ओर होली पर्व पर व्यापार मंडल की ओर से होली की झांकी निकाली गई। इससे पहले सभी व्यापार मंडल के सदस्य व व्यापारी वर्ग के लोग राधा कृष्ण मंदिर आदर्श कॉलोनी में एकत्रित हुए। यहां पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज रईस अहमद भट्ट व थाना प्रभारी उधमपुर रघुबीर सिंह चौधरी थे, जिनका माता की चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत होली की झांकी शुरू हुई। इस अवसर पर कन्हैया तथा राधा की झांकी भी पेश की गई। होली की झांकी आदर्श कॉलोनी सिंह राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई तथा वहां से होती हुई धार रोड़, सलाथिया चैक, रामनगर चैक, हॉस्पिटल रोड, सैलां तालाब, चबूतरा बाजार, मेन बाजार, कोर्ट सलाथिया चैक से होती आदर्श कॉलोनी में पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं होली की झांकी के दौरान पूरा बाजार बंद रहा। होली की झांकी में व्यापार वर्ग के अलावा विभिन्न संगठनों के लोग व बच्चे शामिल हुए। इसमें बाइकर्स ने भी भाग लिया। होली की झांकी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे ताकि शरारतीतत्व किसी प्रकार कोई शरारत न कर सके। इस दौरान चौक-चैराहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया तथा किसी को भी हुल्लड़बाजी नहीं करने दी गई। दूसरी ओर इस्कॉन मंदिर में होली पर्व धूमधाम से मनाया गया, यहां पर फूलों की होली खेली गई, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं चैत्र पूर्णिमा होने पर लोगों ने पवित्र देविका नदी में स्नान किया तथा मंदिरों में भी पूजा अर्चना की। नगर के मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे थे तथा प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।

   

सम्बंधित खबर