मां के साथ सोई नवजात को रात में उठा ले गया जंगली जानवर
- Admin Admin
- Oct 01, 2024

घर से कुछ दूरी पर मिला पांच माह की मासूम बच्ची का शव
भदोही, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मां के साथ रात में सो रही पांच माह की नवजात बच्ची को जंगली जानवर उठा ले गया। मंगलवार की सुबह कुछ दूर पर शरीर का कुछ हिस्सा क्षत-विक्षत पाया गया है। इस मामले में पुलिस ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना सुरियावां क्षेत्र के ग्राम अबरना (पूरेखुशीहाल) बनवासी बस्ती में एक महिला अपने 05 माह की नवजात बच्ची के साथ सोमवार रात में सोई थीं। रात्रि में जंगली जानवर बच्ची को कुछ दूर ले गया एवं शरीर के कुछ भाग काे क्षतिग्रस्त कर गम्भीर अवस्था में छोड़ गया, जिससे बच्ची की मृत्यु हो गई । स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वन विभाग को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई । हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि मासूम नवजात को उठाने वाला वह जंगली जानवर भेड़िया या अन्य काेई जानवर था।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल