डीईओ ने चुनावों को देखते लाइसेंसी हथियार जमा कराने के दिए आदेश

उधमपुर। स्टेट समाचार
जिला विकास आयुक्त उधमपुर सलोनी राय जो की जिला चुनाव अधिकारी भी हैं द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए एक आदेश जारी किया गया है कि सभी वह लोग जिनके पास लाइसेंसी रिलावर, बंदूक आदि हैं वह उधमपुर थाने में जमा करवाएं। इसको लेकर सात दिन का समय दिया गया था उसकी अवधि भी समाप्त हो गई लेकिन अभी भी लोग अपने लाइसेंसी रिवालवर, बंदूकें जमा करवा रहे हैं। इसको लेकर थाना प्रभारी उधमपुर के पास लाइसेंसी हथियार रखने वालों की एक लिस्ट आई है और जो लोग अपने लाइसेंसी बंदूकें, रिवालवर जमा नहीं कराएंगे उनके खिलाफ धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की वह अपने लाइसेंसी रिवालवर, बंदूकें जमा करवा दें। उनका कहना था कि जैसे ही चुनाव समाप्त हो जाएंगे उसके उपरांत उन्हें उनके हथियार वापिस लौटा दिए जाएंगे।

   

सम्बंधित खबर