सीमांत क्षेत्र के मतदाताओं ने विकास और रोजगार के लिए की वोटिंग, लंबी कतारों में दिखाई दी उमंग पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में दिखा जज्बा, क्षेत्र के विकास की मांग का किया समर्थन

आरएस पुरा। स्टेट समाचार /करीब दस साल के बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में हिस्सा लेने की ललक सीमांत क्षेत्र उपजिला आरएसपुरा में पूरी तरह देखने को मिली। उपजिला आरएसपुरा के मुख्य कसबा आरएसपुरा से लेकर भारत-पाक सीमा पर बसे पहले गांव में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अपना ऐसा विधायक चुनने के लिए वोट डाला जो उनके लिए रोजगार, विकास उपलब्ध करवा सके। हालांकि जैसे भी हालात सीमांत क्षेत्र में रहे हों, आरएसपुरा के लोग हमेशा ही मतदान में बढ़चढक़र हिस्सा लेते हैं। इस बार भी वोटर उमंग और उत्साह से भरे हुए थे। महिला, बुजुर्ग और नए मतदाताओं की लंबी कतारें सुबह से ही पोलिंग स्टेशन पर देखने को मिलीं। दिन भर यह सिलसिला जारी रहा। भारत-पाक सीमा से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर गांव अब्दुल्लियां, जो कि लगातार सीजफायर उल्लंघन के कारण पाकिस्तानी गोलीबारी का शिकार होता रहा है, यहां पर भी मतदान केंद्र पर लंबी कतारें देखी गईं। मंगलवार को उपजिला आरएसपुरा की सीमांत सुचेतगढ़, आरएसपुरा जम्मू साउथ सीट के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। मतदान के लिए सुबह 7:00 बजे से ही लोग मतदान केंद्रों पर जुटने लगे थे। सूरज चढऩे के साथ ही मतदान केंद्रों पर आने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। जैसे-जैसे शाम नज़दीक आती गई, मतदान केंद्र भी सुनसान होता गया। मंगलवार को तीसरे चरण के लिए हुए मतदान को शांतिपूर्ण करवाने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए थे। दोपहर तक मतदान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र सुचेतगढ़ में भी मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। चुनाव कराने आए लोगों ने बताया कि वे अपने क्षेत्र के विकास, युवाओं के लिए रोजगार, सीमा पर शांति के लिए वोट करने आए हैं ताकि उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें। युवा वर्ग ने इस उम्मीद के साथ मतदान किया कि उनका विधायक बेरोजगारी, महंगाई आदि समस्याओं पर काबू पाए। लोगों ने बताया कि हमेशा से ही जो जम्मू कश्मीर में सरकार आई है, उसने हमेशा ही सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को नजरअंदाज किया है। लोगों ने बताया कि वे चाहते हैं कि उनका विधायक ऐसा हो जो उनकी समस्या पर चुप रहने की बजाय उनका समाधान करें। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। युवा मनोज कुमार ने बताया कि वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। कुमार ने बताया कि हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हमें अपना विधायक ऐसा चुनना चाहिए जो बदलाव लाए, गरीबों की बात सुने और खुशहाली लाने के लिए काम करे। वहीं, पहली बार वोट देने पहुंची सेनिया, अमित कुमार ने कहा कि सभी को मतदान करना चाहिए। हम चाहते हैं क्षेत्र का विकास हो।

   

सम्बंधित खबर