पुंछ के सुरनकोट से बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक अहमद शाह बुखारी का निधन, नैशनल कॉन्फ्रेंस से भाजपा में हुए थे शामिल

निधनसैयद मुश्ताक बुखारी सुनकोट से बीजेपी प्रत्याशी थे और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे. बुखारी फरवरी में ही बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले वह नेशलन कॉन्फ्रेंस में थे.और वह दो बार के विधायक थे  वह 75 साल के थे। भाजपा नेता बुखारी को सुबह करीब 7 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।  बुखारी के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। वह भाजपा के निर्वाचन क्षेत्र 88 से उम्मीदवार थे। जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के अगले दिन बुखारी का निधन हो गया। कई नेताओं ने बुखारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ नेता और सुरनकोट से दो बार विधायक रहे मुश्ताक बुखारी ने पहाड़ी समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला से मतभेद के बाद पार्टी से अपना करीब चार दशक पुराना नाता तोड़ लिया था।  केंद्र द्वारा पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने के बाद वे इस साल फरवरी में भाजपा में शामिल हो गए थे। वे पहाड़ी मुसलमानों के बीच एक पूजनीय आध्यात्मिक नेता थे, जो उन्हें "पीर साहब" कहकर पुकारते थे। पीर पंजाल क्षेत्र का हिस्सा और सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों तक फैला सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान 25 सितंबर को मतदान हुआ था। तीन चरणों में होने वाले चुनाव एक अक्तूबर को संपन्न हुए। आठ अक्तूबर को मतों की गिनती होगी।

   

सम्बंधित खबर