बालू का अवैध परिवहन करते दो हाइवा ट्रकों को खनन विभाग ने किया जब्त

खूंटी, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग और कर्रा थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को तड़के चार से सात बजे तक कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा और बमरजा गांव में विशेष छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे दो हाइवा ट्रकों को जब्त कर लिया गया।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि कर्रा थाना क्षेत्र में बालू की लगातार हो रही तस्करी की सूचना मिलने पर सुबह चार बजे ही छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें दो हाईवा ट्रकों को पकड़ कर कर्रा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। दोंनों हाईवा बिना वैध चालान के बालू का परिवहन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे भी बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

   

सम्बंधित खबर