कांग्रेस के घोषणा पत्र में अमरीका और थाईलैंड की तस्वीरें: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 5 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के जारी चुनावी घोषणा पत्र में अमरीका और थाईलैंड की तस्वीरों का उपयोग किया गया है। इसके जरिए भारत की छवि को अलग दिखाने की कोशिश की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए सवाल उठाया की क्या कांग्रेस के जारी घोषणा पत्र विदेशी एजेंसियों ने तैयार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में तीन तलाक की व्यवस्था को फिर से बहाल करने, कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत लाने आदि की बातें कहीं गई हैं, लेकिन इसे पूरा करने के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में उद्योगों को लाभ पहुंचाने संबंधी कोई घोषणा नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है के मुख्यमंत्री लगातार चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी व असम प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा पर निशाना प्रहार कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस की स्थिति पुराने नोट की तरह हो गई है, जिसका बाजार में कोई काम नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

   

सम्बंधित खबर