मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व विधायक स्व. सूर्यकांता व्यास को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Oct 02, 2024

जोधपुर/जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जोधपुर स्थित पूर्व विधायक स्व. सूर्यकांता व्यास के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शर्मा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने स्व. ‘जीजी’ की समाज सेवा, राजनीति और जनकल्याण में दिए गए अमूल्य योगदान का स्मरण भी किया।
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, अर्जुन लाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश