रेत भरी ट्रैक्टर की ठोकर से राजमिस्त्री ठेकेदार की मौत

रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने ठेकेदार को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

धमतरी, 9 अप्रैल (हि.स.)। रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राली के चालक ने निर्माणाधीन विशाखापट्टनम ओवरब्रिज के पास हाईवा चालक से बात कर रहे एक राजमिस्त्री ठेकेदार को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मौके पर ही ठेकेदार की मौत हो गई। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने वहां पर चक्काजाम कर दिया। तहसीलदार व पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के समझाईश के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौ अप्रैल को सरगी में मेन रोड विशाखापट्टनम ओवरब्रिज के पास सुबह करीब छह बजे ग्राम सरगी निवासी विदेश निषाद 37 वर्ष पुत्र धनुष राम निषाद अपने हाईवा चालक से बात कर रहा था, तभी नदी की ओर से रेत भरकर आ रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्राली ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही विदेश निषाद की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के सिर बुरी तरह से कुचल दिया गया था। घटना के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां चक्काजाम कर दिया। इस मार्ग से गुजर रहे सभी हाईवा व ट्रैक्टरों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने शव को रख कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश जगत, सहायक उप निरीक्षक नेहरू राम साहू, आरक्षक धर्मेन्द्र साहू मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ को पुलिस सुरक्षा के बीच तहसीलदार मनोज भारद्वाज ने समझाईश दी, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। तत्पचात शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि मृत युवक राजमिस्त्री ठेकेदार का कार्य करता था। घटना को अंजाम देने वाले आरोपित ट्रेक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर