बसपा उम्मीदवार की मौत के बाद अब बैतूल में 7 मई को होगा मतदान

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा की बैतूल संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत के कारण अब मतदान दूसरे चरण की बजाय तीसरे चरण में कराया जाएगा।

चुनाव आयोग ने आज सीट से जुड़ा नया मतदान कार्यक्रम जारी किया। कल बीएसपी नेता अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इसके बाद इस सीट पर चुनाव टाल दिया गया था।

तीसरे चरण के तहत अब इस सीट पर 12 अप्रैल को अधिसूचना के बाद बहुजन समाज पार्टी को अपना उम्मीदवार खड़ा करने का अवसर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 22 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। इसके बाद इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।

उल्लेखनीय है कि बैतूल सीट पर दूसरे चरण के तहत नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और 26 अप्रैल को मतदान होना था।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

   

सम्बंधित खबर