फारूक को जम्मू-कश्मीर को इटली की नजर से देखना बंद करना चाहिए: चुघ

जम्मू, 12 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ, जो जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी भी हैं ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को गुमराह करने और मोदी सरकार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार फैलाने का एनसी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला पर आरोप लगाया। चुघ ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विकास और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत की है, जिसे फारूक अब्दुल्ला के लिए पचाना बहुत असहज हो रहा है क्योंकि इन सभी वर्षों में वह राजनीति के विभाजनकारी और राष्ट्र-विरोधी मुहावरे का राग अलापते रहे हैं। चुघ ने कहा कि अब समय आ गया है कि फारूक जम्मू-कश्मीर में चीजों को इटालियन चश्मे से देखना बंद कर दें।

उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में अब्दुल्ला, मुफ्ती और कांग्रेस परिवार के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं किया है। उनके समय में हिंसा, हत्याएं, पथराव, हड़तालें आम बात थीं। और जब भाजपा कल्याण के लिए प्रयास करती है। वे जम्मू-कश्मीर के असहाय लोगों पर अपने शासनकाल में किए गए अपराधों को स्वीकार करने के बजाय सत्ताधारी सरकार के खिलाफ जनता को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर अवसरों और विकास की एक नई भूमि बन गया है जहां युवा बंदूक और गोलियों से परे देख सकते हैं और कंप्यूटर और खेल के बारे में बात कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर