लखीमपुर खीरी में घटित घटना की न्यायिक जांच हो : माले

लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। भाकपा (माले) ने जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली थाना में एक ग्रामीण की हिरासत में मौत के आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने और घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश हिरासती मौतों पर टॉप पर है। लोकतंत्र व मानवाधिकारों के लिहाज से यह शर्मनाक स्थिति है। यहां पुलिस राज है। सरकार की ओर से पुलिस को दी गई खुली छूट के चलते यह स्थिति है। चुनाव आयोग इसका संज्ञान ले और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाये।

ग्रामीण आशाराम (50) के परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में लेकर उनकी न सिर्फ बर्बर पिटाई की, बल्कि उन्हें बिजली के करंट भी लगाए गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस अपने किये पर पर्दा डालने के लिए बीमारी से मौत होने का बहाना बना रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर