गुरूद्वारों में बैसाखी पर्व सिख धर्म की स्थापना दिवस के रूप में मनाई .

 
 
उधमपुर । स्टेट समाचार
उधमपुर के विभिन्न गुरूद्वारों में बैसाखी का पर्व जिसे सिख धर्म की स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है को बड़ी श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुखर्जी बाजार स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कीर्तन, शब्द पाठ आदि रागियों द्वारा किया गया। बाद में इस दिन पर रोशनी डाली गई तथा समाप्ति के उपरांत लंगर व प्रसाद वितरित किया गया। वहीं दूसरी ओर नैनसू स्थित देविका तट पर पहली बार ऐतिहासिक बैसाखी मेला प्रारंभ हुआ, जिसमें झूले, विभिन्न खाने पीने की वस्तुओं की दुकान व खिलौनों आदि की दुकानें लगाई गई थी। आयोजित मेले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला तथा लोगों ने खासकर बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तथा जमकर खरीदारी की। तहसील चिनैनी के वैनी संगम, व अन्य स्थानों पर भी बैसाखी मेला लगाया गया। वहीं उधमपुर में देविका तट पर शुरू हुए मेले में शाम को सूचना विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

   

सम्बंधित खबर