भाजपा समर्थकों की दुकान पर ताला लगा देख आक्रोशित हुए दिलीप

पश्चिम बर्दवान, 14 अप्रैल (हि.स.)। वर्धमान दुर्गापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिलीप घोष रविवार को जब प्रचार पर निकले तो पार्टी के समर्थक की दुकान पर ताला लगा देख कर आक्रोशित हो उठे। उन्हें बताया गया कि उक्त समर्थक की दुकान पिछले तीन सालों से बंद है। इसे लेकर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले दिलीप घोष ने शिव मंदिर में पूजा की और फिर बर्दवान के सर्वमंगला मंदिर गये। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने आम लोगों से बात की। इसके बाद वे स्थानीय बाजार में गए उन्होंने मछली की खरीदारी की। उन्होंने चाय पे चर्चा के दौरान उक्त दुकान के बंद होने की बात सुनी।

तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए घोष ने कहा कि 2021 चुनाव के बाद से तृणमूल ने उनकी (भाजपा समर्थक) दुकान पर ताला लगा दिया है। जब तक तृणमूल कांग्रेस कार्यालयों पर ताला लग न जाए उक्त दुकान का ताला नहीं खुलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर