रंगारंग कार्यक्रम के साथ मेला संपन्न, मेला देखने उमड़ा सैलाब

गीतड़ू, कुड, पाडरी, डोगरी डांस और कश्मीरी रूफ ने मोहा लोगों का दिल
बनी।
कस्बे के मेला ग्राउंड में आयोजित मेला रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया जबकि मेला देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जम्मू कश्मीर यूटी बा बाहरी राज्यो विभिन्न इलाकों से पहुंचे कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर समय को  बांधा रखा। मेले का उद्देश्य जम्मू एवं कश्मीर की संस्कृति को घर-घर पहुंचाना है ताकि युवाओं को पता चल सके उनकी संस्कृति मैं बहुत कुछ है। मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर एनएचपीसी सेवा दो  के एच ओ बी मदन लाल शर्मा रहे, सम्मानित अतिथि रतन चंद कलंद्री और विशेष अतिथि पहाड़ी कल्चर मंच के पवन चौहान, मेला राम उपस्थित रहे। हिमाचल प्रदेश से पहुंचे कलाकार नेटी किंग कुलदीप शर्मा ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं हिमाचल में गा रहा हूं। यह मेरा जम्मू कश्मीर में पहला प्रोग्राम है! वैशाखी उत्सव समिति बनी द्वारा  और साथ-साथ जिला कठुआ प्रशासन और तहसील प्रशासन बनी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय बैसाखी मेले में विभिन्न इलाके से आए कलाकारों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।  वहीं, मेले में डोगरी संस्कृति की पूरी झलक देखने को मिली। द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समय को बांधे रखा। इस मौके पर पहाड़ी कल्चर को आगे बढ़ाते हुए गीतूरू, कुड, नॉटी, यात्र पाडरी डांस, हरनाम पहाड़ी, कूड कश्मीरी रूफ, डोगरी डांस ने लोगों का दिल मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहां की  इस मेले का उद्देश्य डोगरी संस्कृति को आगे बढ़ाना और बनी इलाके को पर्यटक दृष्टि से उबारने हैं। इस मौके पर मोतीराम ने कहा की उपरोक्त मेले को कामयाब बनाने के लिए अहम भूमिका निभाने पर उनका आभार प्रकट किया ।दूसरी ओर लोगों ने खूब लुत्फ उठाया जबकि कलाकारों की प्रस्तुति पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। मेले के दौरान  खाने-पीने के स्टाल लगाए गए थे जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। इस मौके  सहित कस्बे व आसपास के गणमान्य व्यक्ति, सरपंच ,पंच, वैशाखी उत्सव समिति बनी के सदस्य, सेवा दो के सीनियर मैनेजर संजय पाल और आरके माथुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

   

सम्बंधित खबर