लोस चुनाव : 14 अप्रैल तक कुल 15079.66 लाख रुपये की मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त

लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में 14 अप्रैल तक 15079.66 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये गये। इसमें 2468.94 लाख रुपये नकद धनराशि, 3684.07 लाख रुपये कीमत की शराब, 5645.08 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2133.54 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1148.03 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 14 अप्रैल को 346.19 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातु व नगदी आदि जब्त किया गया। इसमें 23.07 लाख रुपये नकद, 85.33 लाख रुपये कीमत की 27866.10 लीटर शराब, 177.79 लाख रुपये कीमत की 194054.68 ग्राम ड्रग एवं 60 लाख रुपये कीमत की 814 ग्राम बहुमूल्य धातुएं जब्त की गयी।

प्रमुख जब्ती में जनपद अयोध्या की अयोध्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 100 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 500 ग्राम ड्रग, जनपद गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26.88 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 107500 ग्राम ड्रग तथा जनपद वाराणसी की वाराणसी कैण्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10.39 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 41560 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी।

इसके अतिरिक्त जनपद बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10.02 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 110 लीटर शराब और जनपद फिरोजाबाद की टुण्डला (एस.सी.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 814 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर