महिला एवं युवा तय करेंगे क्षेत्र की दशा एवं दिशा

उजियारपुर एवं समस्तीपुर मे जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान एनडीए प्रत्याशी उजियारपुर एवं समस्तीपुर मे जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान एनडीए प्रत्याशी

समस्तीपुर, 17 अप्रैल (हि स)। इस बार के लोकसभा चुनाव में जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र में समस्तीपुर एवं उजियारपुर में 14 लाख के करीब युवा मतदाता मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। युवा मतदाताओ की संख्या 14 लाख पहुंच चुकी है, इसमें पहली बार 18 से 19 वर्ष के 39800 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दोनों लोकसभा क्षेत्र के 35 लाख 25646 मतदाता मतदान में अपना हिस्सा लेंगे।

18 वर्ष से 39 वर्ष के मतदाता 49.83% है, शेष मतदाता 40 या इससे अधिक उम्र के हैं। 80 वर्ष से ऊपर 45929 है ।दोनों लोकसभा क्षेत्र में इस बार 3056 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 893 मतदाता है। वही उजियारपुर में 17 लाख 24 हजार 753 मतदाता है ।समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता है 1लाख 60 हजार 181 , वहीं दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा में मात्र 1लाख 20 हजार 995 महिला मतदाता है। स्मरण रहे कि 2019 में मतदाताओं की पूर्ण संख्या 32 लाख 68 हजार 233 थी वही 2024 में यह संख्या बढ़कर 35 लाख 25 हजार 646 हो गई है।

दिव्यांग मतदाता का 37 हजार 134 है। इसी प्रकार थर्ड जेंडर की संख्या 50 है। जिले के 1528 बूथों की वेबकास्टिंग की जाएगी ।2019 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.52 प्रतिशत पुरुष में मतदान किया था तो दूसरी ओर महिला मतदाताओं ने 65.6% मतदान किया। वही समस्तीपुर में 55.68 पुरुषों ने वहीं महिला मतदाता ने 66.13 मतदान किया था।

समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार एनडीए ने अपनी युवाओं को आकर्षित करने के लिए युवा नेता शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है ,जो पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को लेकर जनसंपर्क अभियान कर रही है। वही महागठबंधन ने अपना प्रत्याशी अभी तक तय नहीं किया है दूसरी ओर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री एवं भाजपा उमीदवार नित्यानंद राय के द्वारा उजियारपुर गांव में जन संवाद कार्यक्रम चल रहा हैं तो राजद प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री आलोक मेहता पार्टी के अंदर विरोध से जूझते दिख रहे हैं। जिला युवा राजद अध्यक्ष अमरेश राय बागी होकर नामांकन करने की घोषणा की है।

हिंदुस्थान सामाचार/ त्रिलोकनाथ/चंदा

   

सम्बंधित खबर