विधायक के आश्वासन के बाद कुलिग दिदिना के ग्रामीण वोट डालने को हुए राजी

गोपेश्वर, 17 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकासखंड के आपदा से विस्थापित गांव कुलिग दिदिना के ग्रामीणों ने दिदिना तक नौ किलोमीटर सड़क और गांव में अन्य मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग न करने का निर्णय लिया था, जिस पर बुधवार को क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों को छह माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण वोट डालने के लिए राजी हो गये हैं।

क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट कुलिग गांव पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान हुकम सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सड़क को लेकर वार्ता हुई। ग्रामीणों ने विधायक के सम्मुख नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी बात रखी। विधायक और क्षेत्र प्रमुख ने ग्रामीणों को समझाया और कुलिग-दिदिना मोटर सड़क का निर्माण कार्य छह माह में शुरू करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण मान गए।

क्या था मामला

वर्ष 2013 की आपदा में कुलिग गांव के नीचे से भूस्खलन होने से पूरा गांव धंस गया था। उसके बाद प्रशासन ने गांव को पैदल पांच किलोमीटर दूर दिदिना में बसाया। प्रशासन ने 65 परिवारों को मकान बनाने के लिए धनराशि दी। अभी 10 परिवारों का विस्थापन होना है। मोटर सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को कठिन चढ़ाई और उतराई पार कर गांव तक पहुंचना पड़ता है। ग्रामीण काफी लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे थे लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया जा रहा था। इससे ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर