पार्षद प्रेम लता ने तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से सेक्टर 35 की महिलाओं के साथ बनाया।

चंडीगढ़। स्टेट समाचार। सन्नी कुमार । 
चंडीगढ़ के  सेक्टर 35 के एक्सकैलीबर होटल में सेक्टर 35 की महिलाओं द्वारा तीज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वार्ड नंबर 23 के पार्षद प्रेमलता भी मौजूद रहे। पार्षद प्रेम लता ने बताया कि सेक्टर 35 की महिलाओं द्वारा तीज का त्योहार आज बनाया जा रहा है जिसके अंदर पुरानी परंपरा कोई याद रखते हुए ।  महिला ने गिद्दा और बोलिए डालकर बड़ी धूमधाम से तीज का त्योहार बनाया। 
 
 

सम्बंधित खबर