ग्यारह दिवसीय महाशिवपुराण की कथा का आयोजन ।

 भगवान शिव की भक्ति कथा महाशिवपुराण के श्रवण मात्र से ही अनेक पाप नष्ट हो जाते हैं । 
 
चंडीगढ़। स्टेट समाचार। सन्नी कुमार । 
चंडीगढ़ के इस उद्देश्य से प्रेरित होकर सेक्टर 37 चंडीगढ़ के मित्तल और अग्रवाल परिवार ने संकल्पित भाव से भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में ग्यारह दिवसीय महाशिवपुराण की कथा का आयोजन कराया है। प्रसिद्ध कथा वाचक परम श्रद्धेय पंडित किशोर शास्त्री जी ने घटनात्मक क्रम में शिव पार्वती के विवाहोत्सव की महिमा का सुंदर ढंग से वर्णन किया। शंकर भोले नाथ की बारात मैना और हिमालय की पुत्री पार्वती को ब्याहने जा रहे हैं इस वृतांत को सुनते हुए श्रोतागण मंत्रमुग्ध एवं भाव विभोर हो कर नाचने झूमने लगे मानो सभी भोले नाथ की बारात में सम्मिलित हों। शास्त्री जी ने बताया कि मां पार्वती श्रद्धा का स्वरूप हैं तो भगवान शिव विश्वास का रूप हैं। श्रद्धा और विश्वास अर्थात शिव पार्वती के मिलन से सारे विश्व का कल्याण होता है। कथा आयोजन के मुख्य सूत्रधार पंडित देवी प्रसाद पैन्यूली जी ने बताया कि कथा का समापन 10 अगस्त 2022 को प्रातः 7.00 बजे से गणेश आदि देव पूजन और 10.00 बजे कथा प्रारंभ होगी। 1.00 बजे आरती के बाद भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान यशपाल तिवारी ने बताया कि पिछले छः दिनों से महिला संकीर्तन मंडली सहित अनेक श्रोता समूह कथा का आनंद ले रहे हैं। मित्तल और अग्रवाल परिवार भगवान परशुराम महिला संकीर्तन मंडली से बहुत से जुड़े हुए हैं और प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक भजन कीर्तन क्रम निरंतर चला आ रहा है। महाशिवपुराण कथा के से आयोजक और देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ के महासचिव पंडित ओम प्रकाश शास्त्री जी ने श्री ब्राह्मण सभा और अग्रवाल तथा मित्तल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिनंदन किया।

सम्बंधित खबर