मप्र के नक्सल प्रभावित ग्राम दुगलई में 100 प्रतिशत मतदान, 9 बजे से पहले ही खत्म हो गई वोटिंग

भोपाल, 19 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बालाघाट-सिवनी सीट पर सुबह सात बजे से निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा। जिले में बैहर, परसवाड़ा और लांजी नक्सल प्रभावित विधानसभा हैं। बैहर विधानसभा के रूपझर थाना क्षेत्र के वनग्राम दुगलई में नौ बजे से पहले ही सौ प्रतिशत मतदान हो गया। सुबह मतदान से पहले ही आदिवासी ग्रामीण केंद्र में जुट गए थे। बताया गया कि यहां कुल 80 मतदाता हैं, जिन्होंने उत्साह के साथ मतदान किया।

नक्सल प्रभावित तीनों विधानसभाओं में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य पांच विधानसभा में मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एक अप्रैल को लांजी के केराझरी के जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिक सतर्क और मुस्तैद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर