मतदान केंद्रों में किया गया वृक्षारोपण

सांबा। जम्मू-रियासी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ में जम्मू कश्मीर चुनाव विभाग भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के हरित लोकसभा चुनाव कराने के मिशन को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर वृक्षारोपण अभियान चलाने की योजना बनाई है, जिसके तहत आज वन विभाग घगवाल के अधिकारीयों ने उपजिला घगवाल के मतदान केंद्रों पर दो-दो पौधे लगाए। मौके पर जानकारी देते हुए उपजिला बन बिभाग अधिकारी अंशुमान शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र का लक्ष्य हरित पर्यावरण का संदेश देने और जागरूकता पैदा करने के लिए कम से कम दो दो पौधे लगाने है। प्रकृति के प्रति प्रेम के प्रति। उन्होंने ने कहा मतदान केंद्र (स्कूलों) में पौधों के रखरखाव की देखभाल स्कूल के संबंधित शिक्षकों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हरित लोकसभा चुनाव कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पौधे लगाने का फैसला किया है। आज इसी के तहत मतदान केंद्रों पर दो-दो पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया हैं।
 

   

सम्बंधित खबर