डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सांबा जिले में दो जनसभाओं को किया संबोधित

साम्बा। स्टेट समाचार 
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होने को दो दिन रह गए हैं और वहीं चुनाव प्रचार थमने के लिए एक दिन शेष रह गया है। जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां गांवों व कस्बों में जनसभाओं का आयोजन कर अपने अपने प्रत्याशी के हक में प्रचार कर वोट मांग रहे हैं। साम्बा जिले के ब्लॉक नड के गांव सरना में मंगलवार को भाजपा नेता राकेश सिंह पिंटा की अध्यक्षता में  एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं उनके साथ जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह, नारायण सिंह, मनीष खजुरिया, डीडीसी करतार चंद करन सिंह,ओमकार पाधा और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे। वहीं पीएमओ डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार जो सपना लोकसभा चुनावों को लेकर देखा है जिसमें इस बार 400 पार जनता उसको जल्द सफल बनाने जा रही है और वहीं पूरे भारतवर्ष में भाजपा को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। आने वाले समय में भी बड़े प्रोजेक्ट को साम्बा जिले में लगाया जाएगा जिसका लाभ जम्मू कश्मीर व सांबा जिले के लोगों को होगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार भी कमल का बटन दबाकर भाजपा के प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा को भारी बहुमतों से जीत दर्ज करवाएं। वही राकेश सिंह राकेश सिंह पिंटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता पूरा विश्वास करती है तभी तो इस बार भाजपा होगी 400 के पार जिस तरह से जम्मू और सांबा के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले दो बार प्रधानमंत्री बनाया है इस तरह से तीसरी बार भी साम्बा और जम्मू की जनता प्रधानमंत्री को एक बार फिर 400 पार के साथ प्रधानमंत्री देखना चाहती है। पिंटा ने कहा कि विपक्ष इतना डरा हुआ है की उन्होंने मिलकर गठबंधन कर लिया व उसको इंडिया नाम दे दिया। जबकि हक्कीत में इंडिया भारत की जनता के साथ बनता है और जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी का परिवार है। वहीं उन्होंने जनसभा में लोगों से अपील करते हुए कहा कि 26 तारीख को भाजपा के हक में वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत किया जाए। वहीं डॉक्टर जतिंदर सिंह ने साम्बा जिले के दौरे पर पहले उत्तरवाहिनी में पहुंचे यहां पर उन्होंने जनता को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर के हक़ में वोट करने की अपील की।

   

सम्बंधित खबर