चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस ने झौंकी पूरी ताकत

कई जगहों पर हुआ चुनावी सभाओं और बैठकों का आयोजन, मतदाताओं से मांगे वोट
विजयपुर/रामगढ़। जम्मू रियासी सांसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार बुधवार की शाम को थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में पूरी ताक झौंक दी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने विजयपुर क्षेत्र के गांव सुचानी में भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और पार्टी कार्यकर्ताऔं द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से भाजपा का समर्थन करने और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता शशीपाल वैद ने कस्बा विजयपुर में पार्टी कार्यकर्ताऔं के साथ डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं से संपर्क साधा और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री यशपाल कुंड़ल ने बुधवार को रामगढ़ क्षेत्र के गांव रैका लबाना में कांग्रेस प्रत्याशी रमण भल्ला के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। कुंडल ने चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर पार्टी प्रत्याशी रमण भल्ला को विजयी बनाने की अपील की। इसके अलावा भी कुंडल ने नुक्कड़ बैठकों में भी पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस के जिला प्रधान संजीव शर्मा ने भी संबंधित क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रमण भल्ला के लिए चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनितिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी।

 

   

सम्बंधित खबर