रैना ने प्रचार के अंतिम दिन सतराइयां व सत्तोवाली में की जनसभाएं

एनसी, कांग्रेस और पीडीपी को लताड़ा, लोगों से मांगा सहयोग 
आरएसपुरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने जम्मू रियासी सीट के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीमांत गांव सतराईयां व सतोवाली में लोगों को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर की हालत के लिए पीडीपी, कांग्रेस व नेकां को जिम्मेदार बताते हुए उनकी अलाचेना की। रैना ने संबोधित करते हुए कहा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पक्ष में स्पष्ट लहर है और यह पुष्टि करता है कि केंद्र शासित प्रदेश के लोगों ने गरीबों और जरूरतमंदों के विकास और कल्याण के लिए शुरू की गई मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का समर्थन किया है। रविंदर रैना ने कहा कि एनसी, कांग्रेस और पीडीपी के शासन के दौरान सडक़ों की बेहद खराब हालत के कारण सीमांत क्षेत्र का बुरा हाल था।सीमा पर गोलीबारी और लोग परेशान थे लेकिन भाजपा के शासन में चीजें बदल गई हैं और सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं तो बंद हुई ही पर विकास की बयार भाजपा की ओर से चलाई गई। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना, उज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना और उजाला योजना जैसी योजनाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास की तर्ज पर समाज के हर वर्ग के विकास में अहम भूमिका। रैना ने सीमांत व ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा सरकार से पहले दौर के हालत के लिए एनसी, कांग्रेस और पीडीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि इन पार्टियों के नेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रहे और अन्य क्षेत्रों और समुदायों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।अब,मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विकास के द्वार खोल दिए हैं और कई समुदायों के साथ पिछली सभी गलतियों को दूर कर दिया है, खासकर 370 और 35ए को निरस्त करने के बाद।उन्होंने लोगों से अपील की वो 26 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट कर मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाए।इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ शाम लाल सहित नपा पूर्व अध्यक्ष सतपाल,जिला प्रधान सुनील शास्त्री,सुचेतगढ़ प्रभारी राजेंद्र सिंह चिब,सह प्रभारी हरभजन सिंह,पूर्व सरपंच बीना देवी,पूर्व पंच प्रवीण सिंह भी मुख्य रूप से शामिला हुए।

 

   

सम्बंधित खबर