भाजपा नेता परमजीत सिंह पम्मा पंचतत्व में बिलिन

रामगढ़। कस्बा रामगढ़ की वार्ड़ नंबर चार के निवासी एवं भाजपा नेता परमजीत सिंह पम्मा जिनका गत दिवस दिल का दौरा पडऩे से स्वर्गवास हो गया था का अंतिम संस्कार बुधवार को कस्बे स्थित श्मशानघाट पर पूरे सम्मान के साथ कर दिया गया। भाजपा नेताओं, विभिन्न पार्टियों के नेताऔं, गणमान्य नागरिकों, जाट समुदाय के लोगों सहित हजारों नंम आंखों ने दिवंगत को अंतिम विदाई दी। दिवंगत की चिता को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे लबिश चौधरी ने दी। दिंवगत की शवयात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा, पूर्व मंत्री देवेंद्र कुमार मनेयाल, डीडीसी अध्यक्ष केशव दत्त शर्मा, डीडीसी सदस्य सर्वजीत सिंह, सुभाष भगत, भाजपा नेता जय राम शर्मा, मोहन लाल थापा, भाजपा जिला प्रधान कश्मीरा सिंह, अमर सिंह, बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष दर्शन चौधरी, हरविंदर सिंह, जेके अपनी पार्टी के नेता साहिल भारती, नवीन चौधरी, पूर्व सरपंच बावा चौधरी सहित विभिन्न पार्टियों के नेताऔं, गणमान्य नागरिकों सहित हजारों लोगों ने शिरकत की व दिवंगत को अंतिम विदाई दी। शौक संम्पत परिवार परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढ़स बंधाया और पम्मा के निधर पर गहरा दुख प्रकट किया। शौक स्वरूप दोपहर तक कस्बा रामगढ़ के बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं व दिवंगत के अंतिम संस्कार के बाद ही खोली। दिवंगत अपने पीछे पत्नी, पांच बच्चों जिनमें दो बेटे व तीन बेटियां, पांच बहनों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। पम्मा रामगढ़ क्षेत्र के भाजपा के पुराने कर्मठ कार्यकर्ता थे और विभिन्न पदों पर भी रहे। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले वो भाजपा प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। जहां भाजपा ने एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया है। वहीं कस्बा रामगढ़ सहित क्षेत्र और जिले ने सबका मददगार एक दिलदार इंसान खो दिया, जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती।

 

   

सम्बंधित खबर