बसोहली में पीएम विश्वकर्मा सकीम के अंतर्गत आईटीआई में ट्रेनिंग कोर्स शुरू !
- editor i editor
- Feb 14, 2024
आईटीआई बसोहली में पीएम विश्वकर्मा स्कीम के अंतर्गत कटिंग एंड टेलरिंग ट्रेड का ट्रेनिंग कोर्स शुरू हुआ जिसका उद्घाटन एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट आईटीआई अर्चना देवी, आईटीआई के स्टाफ के सदस्य के अतिरिक्त प्रशिक्षण हासिल करने वाले छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। एडीसी बसोहली अनिल कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण कोर्स 7 दिन का होगा जिसके लिए प्रशिक्षार्थियों को ₹2500 छात्रवृत्ति मिलेगी के अतिरिक्त कोर्स पूरा होने पर ऑनलाइन डिप्लोमा भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट की ओर से टूलकिट के लिए प्रशिक्षार्थियों के बैंक खाते में ₹15000 डाले जाएंगे ताकि प्रशिक्षार्थियों को अपना निजी व्यवसाय शुरू करने में परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कोर्स का प्रमुख लक्ष्य नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि वह आत्मनिर्भर हो सकें। सुपरिटेंडेंट आईटीआई अर्चना देवी ने बताया कि आईटीआई की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है जो की आज तक पूरा नहीं हो पाया है। एडीसी ने एईई लोकनिर्माण विभाग को बाउंड्री बाल का निर्माण कार्य 31 मार्च से पूर्व पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किये