होली के उपलक्ष्य पर निकली गई भैरव नाथ की झांकी

राजौरी। स्टेट समाचार
शहर के मुख्य बाजार में होली के उपलक्ष्य में हर वर्ष निकाली जाने वाली भैरव नाथ की झांकी श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। झांकी सनातन धर्म सभा से आरंभ हुई और विभिन्न बाजारों से होती हुई सनातन धर्म सभा में आकर संपन्न हुई। इस दौरान भैरव नाथ के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने वाले युवाओं ने खूब आनंद उठाया। वहीं भैरव नाथ के चिमटे से मार खाने वालों की होड़ लगी नजर आई। हर कोई भैरव नाथ का चिमटा खाने के लिए बेताब नजर आया। झांकी के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। नगर में होली के दिनों में भैरव नाथ की झांकी निकाली जाती है। यह सिलसिला होली तक चलता है। दोपहर दो बजे झांकी सनातन धर्म सभा से निकली और विभिन्न बाजारों का भ्रमण किया। सनातन धर्म सभा से लेकर नाबन मोहल्ले व भैरव देव के मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए। इसके साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी भी समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे। होली के दिन झांकी निकालने का सिलसिला बंद हो जाएगा। इस दिन जवाहर नगर और मुख्य बाजार में दोनों जगह भैरव नाथ की झांकी निकाली जाएगी।

   

सम्बंधित खबर