अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा ब‘चों के लिए बना पार्क
- rohan kumar
- Mar 15, 2024
Lakhanpur । State Samachar
लखनपुर रामलीला मैदान के निकट 18 वर्ष पूर्व बनाएंगे ब‘चों के लिए पार्क की दशा दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। कमेटी द्वारा बनाए गए इस पार्क की कोई सुध नहीं ले रहा है। इससे ब‘चों का छोटा पार्क लगातार खस्ताहाल होता चला जा रहा है। पार्क में लगाए गए ब‘चों के लिए झूले भी टूट चुके हैं। स्थानीय यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सन्नी शर्मा, आशीष शर्मा, मोहिंदर कुमार आदि ने बताया कि 18 वर्ष पूर्व कमेटी ने यहां पार्क का निर्माण करवाया था, उस समय कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुशील गुप्ता ने यह पार्क करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनवाया था जिससे ब‘चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए थे और क्षेत्र के तमाम ब‘चे यहां उस समय मनोरंजन के लिए आते थे लेकिन पार्क में स्थापित होने के डेढ़ वर्ष बाद ही इसकी देखरेख में कमी आ गई किसी ने इसकी सुध नहीं ली जिससे यह पार्क अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा है। निकाय चुनावों के दौरान भाजपा पार्षदों ने लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे कि उनकी म्युनिसिपल कमेटी का गठन होते ही लखनपुर में जबरदस्त विकास कार्य होंगे लेकिन म्युनिसिपल कमेटी का गठन हुए पांच साल हो चुका है। अब तक ना खेल मैदान और न न्यू पार्क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है मात्र औपचारिकता ही पूरी की गई है। कमेटी भी विकास कार्य को लेकर कोई तव’जो नहीं दे रही हैं जिस कारण आबकारी विभाग की इस जगह पर कमेटी के पूर्व प्रधान एडवोकेट सुशील गुप्ता ने छोटे ब‘चों के लिए पार्क बना दिया ताकि ब‘चों को सुविधा हो सके लेकिन मौजूदा म्युनिसिपल कमेटी द्वारा इसकी सुध नहीं लिए जाने से इसका हाल खस्ता हो गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी दशा को सुधारने को लेकर उचित प्रयास करने की मांग उठाई है। वही इस संबंध में जब कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष काका राम से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पार्क बनाने का फैसला लिया गया है ।लेकिन इस पार्क को वन विभाग ने अपने अधीन ले लिया था। जिन्होंने कोई विकास कार्य नहीं करवाया अब पार्षदों का कार्यकाल भी खत्म हो गया है जिस कारण इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है।