अब लिंक मार्ग से दिया जा रहा है पशु तस्करी को अंजाम

लखनपुर। स्टेट समाचार
रविवार की सुबह को एक बार फिर बसंतपुर पुलिस चौकी पुलिस ने पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 16 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया। ट्रक चालक सह चालक पुलिस को मौके से चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर  छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार  पिछले कई वर्ष से अलग-अलग हथकंडे अपना कर लगातार पशु तस्करी का प्रयास लगातार दिन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी के चलते पुलिस की अलग-अलग टीमें विभिन्न मार्गो में पिछले कई महीनों से अलग-अलग मार्गो पर सक्रिय है।बसंतपुर  पुलिस  ने बशोली लिंक मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक ट्रक  को रुकवाने का प्रयास किया तो तस्कर पुलिस टीम को देख ट्रक को छोडक़र मौके से फरार हो गया।जिस पर पुलिस को शक पड़ा और उन्होंने ट्रक की जब जांच की तो उसमें से 16 मवेशी पाए गए, जो पंजाब से बिलवर लिंक मार्ग से जम्मू ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर मवेशियों को तस्करों से चुंगल से मुक्त करवाया। लखनपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि यह मवेशी जम्मू की ओर ले जाए जा रहे थे। पशु को ट्रक के बीच में पशुओं को छुपा कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी। पशु तस्करी के प्रयास को समय रहते बसंतपुर चौकी  पुलिस ने विफल कर दिया। इसी के चलते पुलिस ने संभावित तस्करों के रूटों पर नाकेबंदी कर रखी है और लगातार पशु तस्करी के मामले लगातार विफल किए जा रहे हैं। पुलिस ने धारा 188 आईपीसी ,11 पीसीए  एक्ट  के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 

 

   

सम्बंधित खबर