कटड़ा में आये दिन लग रहे जाम को कम करने के लिए बनाई रणनीति डीसी रियासी, एसएसपी ने किया क्षेत्र का दौरा

 
कटड़ा/जम्मू। स्टेट समाचार
कटड़ा धर्मनगरी में बुधवार को डीसी रियासी विषेश पाल महाजन व एसएसपी मोहिता शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे कसबे का दौरा किया ओर आए दिन हर मार्ग पर लग रहे जाम सहित अगामी दिनों मे नवरात्र शुरू होने को देखते हुए जाम को समाप्त करने के लिए रननिति तैयार की ओर कटड़ा के पूरे मार्गाो का दौरा किया, जिसमें उनका कहना है कि स्थानिय लोग जिन के पास खाली जमीने पड़ी हुई हैं उसको कुडादान ना बनाएं ओर पार्किंग के लिए इस्तेमाल करे जिससे धर्मनगरी में जाम की स्तिथि कम होगी। वहीं दूसरी ओर डीसी सहित एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने कटड़ा के एशिया चौक से लेकर रेलवे मार्ग, बरूण चौक, पैंथल रोड, श्रीधर चौक, निर्माणाधीन बस स्टेंड सहित अन्य मार्ग पर दौरा किया ओर धर्मनगरी में वन-वे ट्रेफिक करने का निर्णय किया। उनका कहना है कि आने वाले दिनों मे लोकसभा चुनाव भी होने हैं ओर नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या मे काफी बढोतरी होगी जिसे देखते हुए ट्रेफिक सहित सुरक्षा के पुखता इंतजाम किए जाएंगे ओर ड्रोन से भी मदद ली जाएगी ओर दौरे के दौरान भी ड्रोन की मदद ली जा रही थी। उन्होने कहा कि जिसमे एशिया चौक से बाहन आने के बाद रेलवे मार्ग से होते हुएं बरूण चौक पर निकलेगी और उसके बाद अपनी मंजिल की ओर रवाना होगी। इसके साथ ही श्रीधर चौक से छोटे वाहन सर्कुलर मार्ग से बाहर निकलेंगे ओर जम्मू मार्ग व उधमपूर मार्ग पर एक तरफा ही वाहनों की आवाजाही रहेगी जिसके कारण मार्ग पर जाम की स्तिथि पैदा ना हो। वहीं एसएसपी से पूछा गया कि जैसे ही धर्मनगरी में श्रदालुओं की भीड़ बढ़ती है तो अवैध वाहन ओर दुसरे जिलो से आटो कटड़ा पहुंच जाते हैं ओर कटड़ा मे जगह-जगह पर आटो के स्टैंड बने हुए हैं, इस पर उनका कहना है कि इस पर पुलिस काम कर रही है ओर ओर सिमित संख्या मे ही आटो चलेंगे ओर अवैध बाहनों को सीज किया जएगा। वहीं सर्कुलर मार्ग के लिए डीसी से पूछा गया कि उस पर वाहनों की आवाजाही कब खुलेगी। इस पर उनका जवाब था कि एसड़ीएम कटड़ा और एसपी कटड़ा ने छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है और कंक्रीट सुखने के बाद बडे वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।

   

सम्बंधित खबर