मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर ग्रामीण इलाकों में निकाली रैली
- editor i editor
- Feb 14, 2024
गवर्नमेंट मीडिल स्कूल धन्ना, ज़ोन लखनपुर के छात्रों एवं अध्यापकों ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत गांव धन्ना में रैली निकाली। स्कूल के मुख्य अध्यापक मोहन सिंह चौधरी एवं धन्ना पंचायत के पूर्व नायब सरपंच मोहम्मद शरीफ बानियां ने स्कूल के प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए लोगों को विभिन्न प्रकार के नारों कविताओं स्लोगंस और पोस्टर्स जैसे हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो, गति सीमा का पालन करो ओवर स्पीड का खेल ना खेलो, सड़क दुर्घटनाओं से अगर है बचना सड़क सुरक्षा नियमों का पालन है करना, मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती, आदि के माध्यम से गांव के लोगों एवं आने जाने वालों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी तथा उन्हें जागरूक किया। रैली के दौरान छात्रों ने लोगों को पोस्टर्स एवं चार्ट्स के माध्यम से यातायात के नियमों एवं चिन्हों जैसे सूचनात्मक, सचेतक एवं आदेशनात्मक चिन्हों की जानकारी दी। अध्यापक कमल खजुरिया ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने तथा सभी को सड़क सुरक्षा के लिए योगदान करने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक पुरे देश भर में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कर रहा है। इसी के अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों, चिन्हों एवं उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई। स्कूल के मुख्य अध्यापक मोहन सिंह चौधरी ने कहा कि हमने एक प्रयास किया है कि छात्रों एवं लोगों को सड़क सुरक्षा उपायों एवं नियमों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाए तथा उन्हें जागरूक किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। शिक्षा संस्थानों का यह उत्तरदायित्व बनता है कि वह समुदाय को सड़क सुरक्षा के प्रति शिक्षित करें। आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने स्कूल के अध्यापकों की प्रशंसा करता हूं की उन्होंने बड़े ही अच्छे ढंग से रैली को आयोजित किया। धन्ना पंचायत के पूर्व नायब सरपंच मोहम्मद शरीफ बनिया ने कहा की स्कूल ने बहुत अच्छा काम किया है रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का, आगे उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से रोज सड़कों पर दुर्घटनाएं होती हैं और कई जाने जाती हैं तथा लोग जख्मी होते हैं यह सब तभी रुक सकता है अगर हम सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील हो और उनका ईमानदारी से पालन करें।