लखनपुर बस अड्डे पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रही भिखारियों की तादाद

 

lakanpur। Statesamachar

सुरक्षा दृष्टि से यहां एक ओर पुलिस बाहरी लोगों की वेरिफिकेशन करती है। मकान मालिकों को उनके किराएदारों की सूचि थाना में जमा करवाने के साथ साथ उनके दस्तावेज की भी जांच करती है लेकिन राज्य के लखनपुर पर भिखारियों की बढ़ती तादाद की ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है। लखनपुर बस अड्डे के दुकानदार रवि मेहरा शमशेर सिंह प्रेम सिंह, कुलदीप कुमार आदि ने बताया कि राज्य में प्रवेशद्वार में भिखारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। रात को यह लोग रावी दरिया किनारे रह लेते हैं। लेकिन सुबह से शाम तक यही भिखारी बस अड्डे पर लोगों को परेशान करते हैं। यही नहीं आने वाले लोगों को यहां खड़ा तक नहीं होने दिया जाता। बार बार उनसे पैसों की मांग की जाती है। कई बार इन लोगों को यात्रियों के मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गए है आम  लोग भी इनकी बढ़ती तादाद से चिंतित है।  उन्होंने कहा कि यह कौन लोग हैं और कहां से आए हैं, इसकी जांच की जानी चाहिए। आखिर यह लोग रात को कहां रहते हैं किस मकसद से यहां आए हैं। इसका पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों के किराएदारों की वेरिफिकेशन करवा रही है लिहाजा वह इन लोगों की भी वेरिफिकेशन करे ताकि सुरक्षा दृष्टि से किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। हालांकि लोगो की परेशानी को देखते पुलिस ने  पिछले सप्ताह लोगो को पकड़ कर चेतावनी दी थी  जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली थी लेकिन अब एक बार फिर अचानक इन लोगो की तादाद एक दम बढ़ गई है । जिससे दुकानदार और बाहरी  राज्यों से आने वाले यात्रियों  को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो ने पुलिस से मांग की है इन लोगो के परिवार बालो पर सख्त कारबाई की जाए क्योंकि यह लोग खुद तो दरिया में आराम से रहते हैं और छोटे-छोटे बच्चों को भीख मांगने के लिए लखनपुर बस अड्डे में भेज देते देते हैं उल्लेखनीय है कि  पुलिस पब्लिक मीटिंग में हमेशा भिखारियों का मुद्दा अहम रहता है।  पुलिस कोशिश तो करती है लेकिन कुछ दिनों के बाद वही हाल हो जाता है। क्या कहते हैं थाना प्रभारी सुनील शर्मा। पुलिस पब्लिक मीटिंग में लोगों ने इस समस्या से उन्हें अवगत करवाया है। पुलिस ने कई बार इन लोगों को यहां से खदेड़ा है बरहाल जल्द पुलिस इनके परिवार वालों से बात कर इन्हें चेतावनी देगी। अगर इस पर भी यह लोग नहीं माने तो फिर इन के परिवार वालो पर  कार्रवाई की जाएगी।

   

सम्बंधित खबर